Meerut Viral Video: जब कमिश्नर मैडम का कुत्ता खोजने निकली यूपी पुलिस!

Meerut Viral Video: जब अचानक कमिश्नर मैडम के कुत्ते गायब हो गए…

यूपी तक

• 12:32 PM • 27 Jun 2023

follow google news

Meerut Viral Video: जब अचानक कमिश्नर मैडम के कुत्ते गायब हो गए… पूरे महकमे में हड़कंप मच गया, हाथ-पांव भटक गए… और फिर ऑपरेशन सर्च डॉगी की शुरुआत हुई… जी हां, आप सही सुन रहे हैं… मेरठ के सड़कों पर कुछ घंटों के लिए ऐसा महशूस हुआ, मानो अफरा-तफरी हो रही थी। क्योंकि मेरठ जोन की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के पालतू कुत्ते गायब हो गए थे… मैडम के कुत्ता, सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित उनके सरकारी आवास से गायब हो गया था… इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रविवार शाम 7 बजे के आस-पास, यह कमिश्नर मैडम का हस्की डॉग सैर करने गया था… लेकिन बाद में उसका कुछ पता नहीं चला… इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई, गलियों, चौराहों, सड़कों और तिराहों की जांच शुरू हुई… सभी को उस कुत्ते की फोटो सहित प्रदान की गई… पुलिस से लेकर कमिश्नर कार्यालय के लोग भी इस कुत्ते की खोज में निकले… इस कुत्ते को ढूंढने के लिए पास के इलाके की सभी दुकान 

    follow whatsapp