Mathura Encounter News: मथुरा में पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्थर मारने वाले का एंकाउंटर

Mathura Encounter News:मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.

यूपी तक

14 Jun 2023 (अपडेटेड: 14 Jun 2023, 05:52 PM)

follow google news

Mathura Encounter News:मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों के चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे पर लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें पिछले काफी दिनों से डेरा डाले हुई थी. पिछले दिनों एक्सप्रेस वे पर पत्थर मार गैंग कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए वहीं 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.. यानी इस पुलिस ने कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

    follow whatsapp