Lady Don UP: अतीक अहमद को छोड़िए, यूपी पुलिस तो लेडी डॉन से परेशान है!

Lady Don UP: उमेश पाल हत्याकांड के बाद भले ही यूपी पुलिस ने असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया है. लेकिन अब शाइस्त परवीन की तलाश में लगी हुई है.

यूपी तक

• 03:30 AM • 21 Apr 2023

follow google news

Lady Don UP: उमेश पाल हत्याकांड के बाद भले ही यूपी पुलिस ने असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया है. लेकिन अब शाइस्त परवीन की तलाश में लगी हुई है. हालांकि, अभी तक माफियों की बीबी को पड़ने में पुलिस का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. 

    follow whatsapp