IIT BHU Case : तमाम दावे करने वाली UP Police इस मामले में हो गई ‘फुस्स’?

IIT BHU Case : तमाम दावे करने वाली UP Police इस मामले में हो गई ‘फुस्स’?

यूपी तक

• 07:52 AM • 10 Nov 2023

follow google news

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और अभद्रता के तीन आरोपी आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. तमाम दावे करने वाली यूपी पुलिस के हाथ कुछ नहीं है. भले ही इसे देखते हुए पुलिस की दो और टीमें तीनों आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हों. इस तरह से पुलिस की सात टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हों. लेकिन यहां देश के कोने कोने से आए युवाओं के मन में अभी भी कई सवाल हैं. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आईआईटी के छात्र-छात्रा कमिश्नरेट की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.. 

    follow whatsapp