VIDEO: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को अखिलेश यादव ने चंडू खाने की बहस बता दी!

देश भर की पैदल यात्रा पर निकले राहुल गांधी, अब भारत जोड़ो यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. ऐसे में खबर है कि…

follow google news

देश भर की पैदल यात्रा पर निकले राहुल गांधी, अब भारत जोड़ो यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. ऐसे में खबर है कि उनकी ओर से अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी जैसे विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि क्या एक बार फिर अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ आ जाएंगे. लेकिन ऐसा होता हुआ नजर तो नहीं आ रहा है, क्योंकि जब यात्रा को लेकर अखिलेश यादव से पूछा गया, तो उन्होंने इसे चंडू खाने की बहस बता दी.

बता दें कि आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ में नहीं शामिल होंगे.

राहुल गांधी की तरफ से मिले प्रस्ताव के बाद आरएलडी ने यह फैसला लिया है कि जयंत चौधरी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे और उसके लिए जो वजह बताई गई है वो ये कि पहले से ही चौधरी के राजनीतिक कार्यक्रम लगे हुए.

गौरतलब है कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अशोक सिंह ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के लिए सोमवार को निमंत्रण भेजा है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल अंजान को भी यात्रा का न्योता दिया गया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा के लिए कूच करेगी.

इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में ही रहेगी. यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी महासचिव तथा दल की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल रहेंगी.

यात्रा के प्रदेश समन्वयक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने पिछले दिनों संवाददाता सममेलन में बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा किसी पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है और इसमें विभिन्न विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे जयंत चौधरी, RLD ने बताई ये वजह

    follow whatsapp
    Main news