माफिया अतीक से थी इस CBI अधिकारी की दोस्ती, उमेश पाल अपहरण को बताया था ‘झूठा’

Atiq Ahmad News : CBI के इस अधिकारी को माफिया अतीक से दोस्ती करना पड़ेगा भारी..

यूपी तक

12 May 2023 (अपडेटेड: 12 May 2023, 03:08 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक अहमद के गवाह बने सीबीआई अधिकारी अमित कुमार के खिलाफ केंद्र सरकार के पास शिकायत दर्ज कराई है. वो इस समय डिप्टी एसपी पद पर नियुक्त हैं. अमित कुमार राजू पाल हत्याकांड की जांच करने वाली CBI टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग के केस में वो आरोपी अतीक अहमद के पक्ष से गवाह बन कर पेश हुए थे. उन्होंने उमेश के अपहरण के आरोप को ‘झूठा’ बताया था.

CBI Deputy SP Amit Kumar

    follow whatsapp