Mayawati On UCC : मायावती का सबसे बड़ा फैसला, UCC पर बोलीं,’बसपा UCC के विरोध में नहीं,मगर..’

Mayawati On UCC : मायावती का सबसे बड़ा फैसला, UCC पर बोलीं,’बसपा UCC के विरोध में नहीं,मगर..’

यूपी तक

• 07:08 AM • 02 Jul 2023

follow google news

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है. बसपा चीफ मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन कर दिया है. मायावती ने कहा कि अगर यहां सभी धर्मों के मानने वाले लोगों पर हर मामले में एक समान कानून लागू होता है तो इससे देश कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होगा. मायावती ने आगे कहा कि, इससे देश के लोगों में आपसी भाईचारा भी पैदा होगा. इसी को ध्यान में रखकर ही भारतीय संविधान में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया गया है. इस दौरान मायावती ने ये भी कहा कि बसपा यूसीसी का समर्थन करती है, लेकिन इसे जबरन थोपा नहीं जा सकता. इसके लिए जागरूकता और आम सहमति जरूरी है..

    follow whatsapp