Brijbhushan on Vinesh Phogat : पहलवानों के मेडल वाले मामले पर बृजभूषण का तगड़ा जवाब..

Brijbhushan on Vinesh Phogat : पहलवानों के मेडल वाले मामले पर बृजभूषण का तगड़ा जवाब..

यूपी तक

• 03:38 AM • 31 May 2023

follow google news

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिनपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान 1 महीन से ज्यादा समय तक जंतर-मंतर फर धरना दिए.. और पॉस्को से गंभीर आरोप लगाए.. वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ आता नजर आ रहा है.. बता दें कि जिस नाबालिक लड़की को लेकर पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर पॉस्को का आरोप लगाया था.. अब उस लड़की का परिवार मीडिया के सामने आकर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरं पुनिया पर गंभीर आरोप लगाया है.. लड़की के चाचा का कहना है कि पहलवानों ने उसकी भतीजी और भाई को गुमराह कर बृजभूषण सिंह पर पॉस्को का मामला दर्ज करवाया था.. यही लड़की के चाचा का तो यहां तक कहान है कि विनेश फोगाट और पहलवानों को सजा दिलाना चाहते हैं.

    follow whatsapp