अतीक-अशरफ की हत्या पर बोले BJP विधायक राजीव गुंबर- दोनों को ऊपर पहुंचाया

Atiq और Ashraf की हत्या को लेकर BJP विधायक का बड़ा बयान, ‘दोनों को ऊपर पहुंचाया…’

यूपी तक

21 Apr 2023 (अपडेटेड: 21 Apr 2023, 03:52 AM)

follow google news

BJP MLA Rajiv Gumber statement on Atiq Murder: सहारनपुर से भाजपा के नगर विधायक राजीव गुंबर ने अतीक और अशरफ की हत्या को भी बीजेपी और योगी सरकार की उपलब्धि की तरह बता दिया है. अब बीजेपी विधायक का ये बयान वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक राजीव गुंबर ने कहा है कि,’माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया? अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? अशरफ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है और डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है.’

सहारनपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौक़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजीव गुंबर ने ये बातें कहीं हैं. उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों और उपलब्धियों के साथ माफियाओं को ऊपर पहुंचाने के लिए भी सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि बता दिया. इससे लगता है कि वह अतीक और अशरफ़ हत्याकांड को उपलब्धि बताकर इसे एक चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाह रहे हैं.

    follow whatsapp