Viral : BJP स्थानीय नेता ने लगाए मंत्री दयाशंकर सिंह पर बड़ा आरोप, सपाई रिश्तेदार के चक्कर में रोक की शिकायत?

Viral : BJP स्थानीय नेता ने लगाए मंत्री दयाशंकर सिंह पर बड़ा आरोप, सपाई रिश्तेदार के चक्कर में रोक की शिकायत?

यूपी तक

• 06:40 AM • 14 Nov 2023

follow google news

आमरण अनशन पर बैठे ये भाजपा के तीन बार के जिला महामंत्री रह चुके नन्दलाल सिंह हैं जो बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के चेरुईयाँ गाँव के रहने वाले हैं। नन्दलाल सिंह का कहना है कि यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह और उनके भाई धर्मेन्द्र सिंह की सह पर उन्ही के गाँव के रहने वाले दबंगो ने उनकी खेती योग्य भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है और जोत बो रहे हैं। उनका कहना हैं पिछले तीन साल से तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देने और अधिकारियो के चक्कर लगाने के बाद भी उनकी जमीन कब्ज़ा मुक्त नहीं हो पर रही है। नन्दलाल सिंह इसके पीछे यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह का हाथ बता रहे हैं। ये बाते बताते बाते नन्दलाल सिंह कि आखों में आंसू भी आ जा रहे है कि जिस पार्टी कि सेवा वो पिछले चालीस साल से कर रहे हैं उसका ये सिला मिल रहा है इतना तो वो सपा शासन काल में भी प्रताड़ित नहीं हुए हुए थे.

    follow whatsapp