ChandraShekhar Jayant Chaudhary : 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर साथ दिखेंगे चंद्रशेखर-जयंत!

ChandraShekhar Jayant Chaudhary : 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर साथ दिखेंगे चंद्रशेखर-जयंत!

यूपी तक

• 07:38 AM • 16 Jul 2023

follow google news

अभी पिछले दिनों ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला हुआ.. जिसमें वो बाल-बाल बच गए.. इस घटना के बाद से ही भीम आर्मी चीफ का मानना है कि इसकी जांच CBI से होनी चाहिए.. लेकिन उनकी बातों पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर चंद्रशेखर आज़ाद ने अब 21 जुलाई को जंतर मंतर पर इस मांग को उठाने का फैसला किया है.. उनके इस मुद्दे पर आवाज से आवाज मिलाने के लिए खुद RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी जंतर मंतर आएंगे.. जी हां, RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इसपर और जानकारी देते हुए कहा.

    follow whatsapp