Atiq-Ashraf Shot Dead : अतीक की मौत के बाद यूपी पुलिस की हालत टाईट? सीएम-डिप्टी के दौरे रद्द…

Atiq-Ashraf Shot Dead : अतीक की मौत के बाद यूपी पुलिस की हालत टाईट? सीएम-डिप्टी के दौरे रद्द…

यूपी तक

• 07:32 AM • 17 Apr 2023

follow google news

पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर होता है. एक तरफ असद को दफन किया जाता है, दूसरी ओर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस की हिरासत में गोलियों से भून दिया जाता है. इसके पूरे कांड के बाद ना सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश हिल गया. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक यूपी पुलिस से लेकर सुरक्षा एंजियों तक की हालत टाईट है. यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया. अतीक पर गोली चलने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी अवास पर हैं और लगातार अधिकारियों से बैठक कर रहे हैं. पूरे सूबे में सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. योगी के सभी पहले से तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक ने भी सुरक्षा को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली है.

Atiq-Ashraf Shot Dead

    follow whatsapp