Noida News : योगी के जाते ही सांय से निपटा दिया गया सड़कों पर रखा गमला!

Noida News : योगी के जाते ही सांय से निपटा दिया गया सड़कों पर रखा गमला!

यूपी तक

• 02:30 AM • 27 Jun 2023

follow google news

रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे हुए थे. ऐसे में उनके स्वागत के लिए प्रशासन ने खूब मस्कत कर रातों रात नोएडा सेक्टर 10 की सड़कों को सजा कर रख दिया था. और उसी साज्य सामाग्री का एक हिस्सा बना ये हरा भरा गमला. जिसे सूबे के मुख्यमंत्री के स्वागत और अधिकारियों के भौकल को टाइट रखने के लिए लगाया गया था. और जैसे ही मुख्यमंत्री नोएडा से वापस रवाना होते हैं वैसे ही इन गमलो को फिर से हटा लिया जाता है.

    follow whatsapp