Anupriya Patel on Opposition Alliance: अनुप्रिया पटेल ने तो विपक्षी गठबंधन के धागे खोल कर रख दिए

Anupriya Patel on Opposition Alliance: अनुप्रिया पटेल ने तो विपक्षी गठबंधन के धागे खोल कर रख दिए

यूपी तक

• 01:40 PM • 02 Jul 2023

follow google news

तो जिस महागठबंधन के साथ विपक्ष BJP और NDA को 2024 में हराने का प्लान बना रही. अब उसी को महागठबंधन को अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ठिंठोरा पिटने वाला बता दिया. और विपक्षी गठबंधन के नेता से लेकर नियात सब पर सवाल खड़ा कर दिया है.

    follow whatsapp