Viral:BJP विधायक के भाई ने बीच सड़क काट दिया बवाल,महिला के साथ की मारपीट!

Viral:BJP विधायक के भाई ने बीच सड़क काट दिया बवाल,महिला के साथ की मारपीट!

यूपी तक

• 10:05 AM • 21 Jun 2023

follow google news

बीच सड़क चप्पल से धुनाई..जमकर फाइटिंग एक्शन..ये वीडियो वायरल है..और इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की जमकर लानतमलानत की जा रही है सोशल मीडिया पर..दरअसल इस फायटिंग रिंग के किंग बने हुए हैं बीजेपी विधायक के भाई और उनके निजी सचिव..तो कहां का है ये वीडियो,,कौन से विधायक के भाई पर लगे हैं सरेराह मारपीट करने के आरोप..और क्या है माजरा वो सब हम आपको बताएंगे इस रिपोर्ट में..पहले इस वीडियो को एक बार फिर से देखिए..जिसमें दो लोग एक शख्स को पीट रहे हैं..और उस शख्स को बचाने की कोशिश कर रही है एक महिला..ये वायरल वीडियो है मथुरा है.,.जहां थाना कोतवाली इलाके के बीएसए रोड पर ये तांडव हुआ..बताया जा रहा है कि यहां एक वकील और उनकी भतीजी का मांट से बीजेपी विधायक के निजी सचिव से विवाद हो गया..और फिर बीच सड़क शुरू हो गई मारपीट..आरोप है कि इसमें बीजेपी विधायक के भाई ने भी अपने हाथ जमकर चलाए..इसमें इस महिला अधिवक्ता से भी मारपीट की गई,.हालांकि इस मारपीट के पीछे दोनों पक्षों के अपने-अपने आरोप हैं,..#UPT029

 allegation on bjp mla’s brother of beating a woman in mathura

    follow whatsapp