Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने लिया सीएम योगी का नाम और कहने लग गए तमंचा-तमंचा!

Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने लिया सीएम योगी का नाम और कहने लग गए तमंचा-तमंचा!

यूपी तक

• 03:30 AM • 10 May 2023

follow google news

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पहुंचे जहां उन्होनें सीधे सीधे सीएम योगी पर निशाना साधा और निशाना साधते हुए सीधे तमंचे की बात करने लगे..

दरअसल कानपुर देहात में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि,

मुख्यमंत्री से पूछो कि शहरों में कूड़ा है तो कहते हैं तमंचा, उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है तो वो कहते हैं तमंचा, उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा, उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे.. 

    follow whatsapp