Akhilesh Yadav News: डिंपल यादव के इलाके में सपा की हार पर भड़क गए हैं अखिलेश यादव!

Akhilesh Yadav News: मैनपुरी में नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर जिस तरीके समाजवादी पार्टी को हार मिली, उससे अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों ही अधिकारियों फायर हैं.

यूपी तक

• 05:53 PM • 14 May 2023

follow google news

Akhilesh Yadav News: मैनपुरी में नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर जिस तरीके समाजवादी पार्टी को हार मिली, उससे अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों ही अधिकारियों फायर हैं. एक ओर डिंपल यादव ने ट्वीट करके सवाल उठाया, तो हार के बाद मैनपुरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर रिटर्निंग ऑफिसर पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि हमनें उनकी खूब कलाकारी देखी और आगे भी देखेंगे. 

    follow whatsapp