UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

यूपी तक

• 11:39 AM • 01 Oct 2022

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2022 की परीक्षा के लिए शनिवार को एडमिट कार्ड जारी किया. इस संबंध में UPSSSC की…

Examination_Centre_042007_RSS_04__1_

Examination_Centre_042007_RSS_04__1_

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2022 की परीक्षा के लिए शनिवार को एडमिट कार्ड जारी किया.

इस संबंध में UPSSSC की तरफ से एक आधिकारिक सूचना जारी की गई है.

PET 2022 के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि PET 2022 की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दो-दो पालियों यानी कुल चार पालियों में आयोजित होगी.

पीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा.

PET 2022 में अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस परीक्षा में सभी सवाल एक नंबर का होगा.

इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

PET परीक्षा का जानें सेलेबस

    follow whatsapp
    Main news