UP News in Hindi Live: 21 मार्च को विधान परिषद की 13 सीटों पर होगा चुनाव, इन सदस्यों का खत्म हो रहा कार्यकाल

यूपी तक

23 Feb 2024 (अपडेटेड: 23 Feb 2024, 03:29 PM)

इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.

UPTAK
follow google news

UP News in Hindi Live: 23 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

 

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:34 PM • 23 Feb 2024

    इन सदस्यों का खत्म हो रहा कार्यकाल

    आपको बता दें कि 21 मार्च को यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि डॉ. महेंद्र सिंह (भाजपा), मोहसिन रजा (भाजपा), अशोक कटियार (भाजपा), अशोक धवन (भाजपा), बुक्कल नवाब (भाजपा), यशवंत (भाजपा), विजय बहादुर पाठक (भाजपा), विद्यासागर सोनकर (भाजपा), डॉ. सरोजिनी अग्रवाल (भाजपा), निर्मला पासवान (भाजपा), आशीष पटेल (अपना दल), नरेश उत्तम पटेल (सपा) और भीमराव अंबेडकर (बसपा) का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

  • 11:37 AM • 23 Feb 2024

    राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक इरफान सोलंकी वोट नहीं डाल सकेंगे

    इस बीच खबर सामने आ रही है कि राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक इरफान सोलंकी वोट नहीं डाल सकेंगे. दरअसल, कानपुर की MP/MLA कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है.

  • 11:23 AM • 23 Feb 2024

    पीएम बोले- ये मोदी की गारंटी है...

     

    पीएम मोदी ने कहा, "अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है."

  • 11:21 AM • 23 Feb 2024

    नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी: पीएम

    पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने भाषण में कहा, "नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी है. मैं आशा करता हूं कि यहां से निकले युवा पूरे विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक बनेंगे."

  • 09:14 AM • 23 Feb 2024

    सीएम योगी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर ये कहा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात 'एक्स' पर लिखा, "‘विकसित भारत’ के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर दृढ़ता के साथ क्रियाशील हैं. उसी कड़ी में वह कल वाराणसी जनपद में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं. शिक्षा, सड़क, उद्योग, पर्यटन, वस्त्र और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं 'विकसित भारत' के 'विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि में अत्यंत सहायक होंगी."

  • 08:51 AM • 23 Feb 2024

    वाराणसी में पीएम मोदी का आज ऐसा है कार्यक्रम

    बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे.

  • 08:10 AM • 23 Feb 2024

    जब सीएम योगी संग वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री ने गुरुवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, "काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है." इस दौरान सीएम योगी उनके साथ मौजूद रहे.

follow whatsapp
Main news