UP News in Hindi Live: 20 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:30 PM • 20 Feb 2024
यूपी में नहीं होगा सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन!
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यूपी में कांग्रेस और एसपी के बीच गठबंधन नहीं होगा. खबर मिली है कि मुरादाबाद मंडल की 3 सीटों को लेकर बातचीत फंस गई है.
- 12:54 PM • 20 Feb 2024
रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिया ये बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़ने के बाद राम गोपाल यादव ने कहा, "इस देश में कौन किसको रोक सकता है. आप चाहें पार्टी बना लीजिए, मैं चाहूं मैं नई पार्टी बना लूं और स्वामी प्रसाद मौर्य चाहें वह पार्टी बना लें..."
- 12:48 PM • 20 Feb 2024
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा चीफ अखिलेश यादव के नाम पत्र लिख जानकारी दी है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है. साथ ही मौर्य ने बताया कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने MLC पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
- 12:19 PM • 20 Feb 2024
बरेली में किशोरी से गैंगरेप के मामले में 3 दोषियों को आजीवन कारावास
बरेली की एक विशेष अदालत ने दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के लगभग 10 वर्ष पुराने मामले में तीन लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 75-75 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.
- 11:37 AM • 20 Feb 2024
क्या है वो मामला जिसमें राहुल को मिली जमानत?
बता दें कि भाजपा के नेता विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि आठ मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री को हत्या का ‘‘अभियुक्त’’ बताया था. अब इस मामले में राहुल को जमानत मिल गई है.
- 11:35 AM • 20 Feb 2024
मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए मंगलवार को सुलतानपुर जिले की सांसद-विधायक अदालत में पहुंचे. इस मामले में कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी.
- 10:33 AM • 20 Feb 2024
बलिया में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत, दो अन्य घायल
बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो मजदूर और दो मोटरसाइकिल सवारों सहित कुल चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए.
- 09:05 AM • 20 Feb 2024
मुरादाबाद में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगी प्रियंका
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगी.
- 08:44 AM • 20 Feb 2024
अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा कोचिंग संचालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कोचिंग संचालक को पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशन स्कूल के परीक्षा केंद्र से जेवर निवासी भानू कौशिक को गिरफ्तार किया गया, जो योगेश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.
- 08:15 AM • 20 Feb 2024
अखिलेश बोले- भाजपा सत्ता की किस कदर भूखी है...
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव में धांधली के आरोपी द्वारा कथित रूप से अपना जुर्म कुबूल किए जाने पर सोमवार को कहा कि इससे जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता की किस कदर भूखी है तथा उसे देश से माफी मांग कर हर जगह सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
