आगरा का ये मुस्लिम परिवार पिछले 5 साल से नहीं दे रहा बकरे की कुर्बानी, जानिए वजह

अरविंद शर्मा

• 11:20 AM • 12 Jul 2022

यूं तो बकरीद पर मुस्लिम समाज में बकरे की कुर्बानी का रिवाज है. बकरे की कुर्बानी के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है. पर…

UPTAK
follow google news

यूं तो बकरीद पर मुस्लिम समाज में बकरे की कुर्बानी का रिवाज है. बकरे की कुर्बानी के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है. पर आगरा का एक मुस्लिम परिवार पिछले 5 सालों से बकरे की कुर्बानी से परहेज कर रहा है. ये परिवार न सिर्फ खुद कुर्बानी नहीं दे रहा बल्कि दूसरों को भी ये करने से मना कर रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों से बकरे की जान बचाने की अपील कर रहा है. अब सवाल ये उठता है कि यदि ये परिवार बकरे की कुर्बानी नहीं दे रहा फिर बकरीद को सेलिब्रेट कैसे कर रहा है?

यह भी पढ़ें...

शाहगंज के रहने वाले गुल चमन शेरवानी का परिवार है. गुल चमन शेरवानी ने पांच साल पहले कुर्बानी के लिए एक बकरा पाला हुआ था. बकरा बड़ा हुआ और कुर्बानी का दिन आया तो उनका दिल पसीज गया. गुल चमन ने उसी समय फैसला किया कि अब वह कभी ईद पर बकरा नहीं काटेंगे.

उन्होंने तय किया कि बकरे की कुर्बानी देने की जगह बकरे के फोटो वाला केक काटेंगे. तब से आज तक गुल चमन शेरवानी और उनके परिवार ने बकरे की कुर्बानी नहीं दी है. गुलचमन पिछले 5 साल से बकरीद के त्यौहार पर अपने बच्चों के साथ बकरे का फोटो लगा केक काटते हैं और बकरीद का त्यौहार मनाते हैं.

पशु भी किसी की संतान हैं- गुल चमन

गुल चमन शेरवानी का कहना है कि पशु भी किसी की संतान हैं. इसलिए वे बकरों की कुर्बानी नहीं देना चाहते. वे अपने रिश्तेदारों को भी बकरा ईद पर बकरे की कुर्बानी ना देने की सलाह भी देते हैं. गुल चमन की इस पहल को मुस्लिम समाज में भी सराहना मिल रही है.

ताजमहल मस्जिद में हुई बकरीद की नमाज, हथेलियां आसमान की तरफ उठाकर नमाजियों ने मांगी दुआ

    follow whatsapp
    Main news