Meerut News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच एक ओर जहां सेना ने दुश्मन के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देश को गर्व से भर दिया, वहीं दूसरी तरफ मेरठ से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई. यहां एक युवक ने पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया पोस्ट कर देश विरोधी भावनाओं को हवा देने की कोशिश की, जिसपर यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की.
ADVERTISEMENT
मेरठ में दो FIR, दोनों में गिरफ्तारी
मेरठ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक ने पाक समर्थक कमेंट किया, जिसे तुरंत ट्रेस कर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसी तरह भावनपुर इलाके में, एक अन्य युवक ने पाकिस्तान का झंडा लगी लड़की की डीपी शेयर की थी, जिसके बाद उस पर भी एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट किया गया.
यूपी पुलिस ने DGP मुख्यालय पर 'स्पेशल 6' टीम बनाई है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया निगरानी का काम कर रही है. अब तक ऐसे दो मामलों में केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन कार्रवाई का दायरा और बढ़ने की संभावना है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की साजिश
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने खुलासा किया कि पाकिस्तान समर्थित फेक अकाउंट्स और उनके भारतीय समर्थक ड्रोन हमलों के झूठे वीडियो, झूठे दस्तावेज और देश की सेना को बदनाम करने वाले प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. PIB ने 7 फर्जी वीडियो की सच्चाई उजागर करते हुए जनता को आगाह किया है.
सेना और पुलिस दोनों चौकन्ना
जहां एक ओर सेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त कर दुश्मन को करारा जवाब दिया है, वहीं यूपी पुलिस सोशल मीडिया वॉर रूम में पूरी तरह मुस्तैद है. सोशल मीडिया पर एंटी-इंडिया नैरेटिव बनाने वालों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
