लाइव

Mahashivratri Mahakumbh LIVE :महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, 1.18 करोड़ श्रद्धालुओं ने अब तक लगाई डुबकी

महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं.

Prayagraj Mahakumbh

यूपी तक

26 Feb 2025 (अपडेटेड: 26 Feb 2025, 03:56 PM)

follow google news

महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कराई.अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में अभी तक 65.95 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है.

बता दें कि महाकुंभ मेले के छह स्नान पर्वों में तीन स्नान पर्व अमृत स्नान के थे और ये 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर संपन्न हुए तथा सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करके मेले से विदा हो चुके हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:55 PM • 26 Feb 2025

    महाशिवरात्रि पर 1.18 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कराई.अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. 

  • 12:07 PM • 26 Feb 2025

    DGP प्रशांत कुमार महाकुंभ पर ये बोले

    उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के संपन्न होने पर कहा, महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज सुबह शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ. आज महाकुंभ 2025 अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. प्रयागराज की बात करें तो इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और उनके दिशा-निर्देश में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जो विश्व में कहीं और नहीं देखा गया.  सभी स्तरों पर इसकी प्रशंसा की जा रही है. हमारे साथियों ने पिछले 45 दिन बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से सबका मन जीता है और यह शासन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है. हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया. AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया. अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से हमें जो सहयोग मिला यह उसी का परिणाम है कि जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है. रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा.

  • 11:18 AM • 26 Feb 2025

    महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़

    महाशिवरात्रि पर हो रहे महाकुम्भ के आखिरी शाही स्नान पर महाकुंभ में लोगों का सैलाब उमड़ा है. लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

     

  • 11:07 AM • 26 Feb 2025

    महाकुंभ से लौटते हुए राज्यसभा MP महुआ माझी की कार हादसे का शिकार

    प्रयागराज महाकुंभ से आते हुए राज्यसभा सदस्य महुआ माझी की कार हादसे का शिकार हो गई. उनके साथ उनके पुत्र और बहू भी घायल हो गए हैं. महुआ माझी को रिम्स रेफर किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ से आने के दौरान एनएच 75 के खुशबू ढाबा के समीप खड़े ट्रक से कार की टक्कर हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

  • 10:46 AM • 26 Feb 2025

    श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी

    प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम स्नान पर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. श्रद्धालु सकुशल संगम के त्रिवेणी जल में स्नान कर वापस अपने गंतव्य की ओर जा सके इसके लिए महाकुंभ मेला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की हैं. इन तैयारी के बीच हमने अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी से बात कर उनसे मिले की व्यवस्था एवं अब तक हुए स्नान पर्वों की व्यवस्था के अनुभव साझा किया उन्होंने बताया कि कितने बड़े आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में टीमवर्क काम आया है जिसके चलते बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सका है.

  • 10:10 AM • 26 Feb 2025

    निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ये बोले

    महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा, "महाशिवरात्रि के अवसर पर, सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की 'पूर्णाहुति' के लिए 'अभिषेक' किया..."

     

  • 10:02 AM • 26 Feb 2025

    सीएम योगी रख रहे नजर

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में चल रहे महाशिवरात्रि के स्नान पर नजर रख रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के केंट्रोल रूम से ही महाकुंभ को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

     

  • 09:41 AM • 26 Feb 2025

    सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की

    महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के घोष के साथ प्रारंभ हो गया. बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. इस तरह से महाकुंभ में अब तक 65.37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.’’

     

  • 09:24 AM • 26 Feb 2025

    अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताई पूरी व्यवस्था

    महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर आयोजित किया गया है. इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं. कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, और कुल मिलाकर अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ में स्नान किया.

    प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं 

    अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने यूपी Tak से बातचीत में बताया कि अंतिम स्नान के लिए पुख्ता सुरक्षा और व्यवस्थाएं की गई थीं. घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग, वॉच टावर, पुआल बिछाने, पुलिस बल की तैनाती और मजिस्ट्रेट ड्यूटी जैसी तमाम व्यवस्थाएं पूरी की गईं.

    रिकॉर्ड तोड़ कुंभ मेला 

    इस बार के कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से अधिक रही. आमतौर पर बसंत पंचमी के बाद भीड़ में गिरावट आती है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं का अनवरत आगमन जारी रहा. विवेक चतुर्वेदी ने इसे सफल टीम वर्क का नतीजा बताया और कुंभ को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभागों और श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया.

  • 09:07 AM • 26 Feb 2025

    महाकुंभ नगर में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

    महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की भीड़ के आधार पर पीपा पुलों का संचालन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं से अनावश्यक आवाजाही से बचने और स्नान के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होने का आग्रह किया गया है. अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और महाकुंभ नगर में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक (कुंभ) वैभव कृष्ण ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, हम महाकुंभ के बारे में किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए 24 घंटे सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं.’’महाकुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों का आना देर रात तक जारी था. संगम स्थल पर जहां पूजा-पाठ का सामान बेचने वाले लोग नजर आ रहे थे वहीं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे थे. जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पूजा के साथ ही महाकुंभ की धार्मिक परंपराएं पूरी हो जाएंगी. अनुष्ठानों के समापन के बाद वह काशी जाएंगे.

  • 09:05 AM • 26 Feb 2025

    महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए

    महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है.  महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं. अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों ने लोगों से नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.’’ श्रद्धालुओं के लिए विस्तृत परामर्श जारी किए गए हैं. सरकार ने परामर्श का ब्यौरा देते हुए एक बयान जारी किया है, जिसके अनुसार तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने निकटतम घाटों पर स्नान करें.

follow whatsapp