live blog active
लाइव

Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, मंत्रोच्चार के बीच PM मोदी- मोहन भागवत ने किया ये काम

Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting Ceremony 2025 Live Updates: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर आज होगा ऐतिहासिक ध्वजारोहण. जानें PM मोदी का सप्तमंदिर दर्शन और शिखर पर झंडा फहराने का पूरा कार्यक्रम. CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा. पढ़ें हर मिनट का अपडेट.

Ram mandir flag

यूपी तक

25 Nov 2025 (अपडेटेड: 25 Nov 2025, 12:03 PM)

follow google news

Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting Ceremony 2025 Live Updates: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिखर पर होने वाला ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरु हो चुका है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण के इस खास मौके पर पीएम मोदी औपचारिक तौर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. उनका कार्यक्रम सुबह करीब 10 बजे सप्त मंदिर से शुरू होगा. दोपहर ठीक 12 बजे पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे.

ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. ध्वज में एक चमकता हुआ सूरज, कोविदारा का पेड़ और 'ॐ' लिखा हुआ है जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता और राम राज्य के आदर्शों को दिखाता है. राम मंदिर ध्वजारोहण से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग पर मिलेगी. ताजा जानकारी पाने के लिए इस पेज से जुड़े रहें.

 

 

  • 12:35 PM • 25 Nov 2025

    आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है- पीएम मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है. आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है. हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है. सदियों के घाव भर रहे हैं. आज सदियों की वेदना विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है.'

  • 12:32 PM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर के लिए प्राण अर्पण करने वालों की आत्मा होगी तृप्त- RSS प्रमुख मोहन भागवत

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए जिन राम भक्तों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी. उन्होंने ध्वजा को लेकर कहा कि यह धर्मध्वज है जिसका रंग भगवा है. साथ ही उन्होंने इसे रघुकूल का प्रतीक कोविदार वृक्ष भी बताया. उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है. सबको शांति बांटने वाला, सुफल देने वाला भारतवर्ष हमें खड़ा करना है.

  • 12:15 PM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर में ध्वजारोहण के बाद सीएम योगी ने क्या कुछ कहा

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. इसके बाद सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म गौरव का प्रतीक है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है. पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियां बदली परंतु आस्था हमेशा अडिग रही. जब RSS जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष हुआ कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे, लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यहां हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है.'

  • 12:10 PM • 25 Nov 2025

    धर्म ध्वजारोहण के दौरान अयोध्या के लोगों ने ये किया

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या में जिस वक्त ध्वजारोहण शुरू हुआ सभी अयोध्यावासी अपने काम छोड़कर एक जगह पर खड़े हो गए और LED पर ध्वजारोहण देखने लगे. इस बीच सभी ने सिया राम और वंदे मातरम का जयघोष भी किया. लोगों ने कहा इससे बड़ा क्षण हमारी जिंदगी में कोई और नहीं हो सकता. लोगों ने कहा कि राम राज्य की स्थापना है यह धर्म ध्वज.

  • 12:04 PM • 25 Nov 2025

    इस धर्मध्वज की क्या है खासियत?

    राम मंदिर के शिखर पर फहराए गया ये धर्मध्वज दस फुट ऊंचा और बीस फुट लंबा है. इस धर्म ध्वज पर एक तेजस्वी सूर्य की छवि है जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है. इस पर कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ एक 'ओम' अंकित है.

  • 11:54 AM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण की पहली तस्वीर

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting:राम मंदिर का संपूर्ण निर्माण हो गया है. आज मंदिर के शिखर पर 11 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी ने केसरिया रंग का ध्वजारोहण किया है. इस दौरान की मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि ये अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.

  • 11:51 AM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर शिखर पर जा रहा केसरिया झंडा

    आज मंदिर के शिखर पर अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी ध्वजारोहण करने वाले हैं. इस पहले शिखर पर झंडा लगाया जा रहा है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

  • 11:37 AM • 25 Nov 2025

    अयोध्या ध्वजारोहण के लिए हर उम्र के भक्त आज अयोध्या शहर में पहुंचे

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए ना सिर्फ बड़े बुजर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी देखें जा सकते हैं.

  • 11:26 AM • 25 Nov 2025

    रामलला के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting:श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला की पूजा और आरती की.

  • 11:14 AM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर दरबार में आरती करते दिखें पीएम मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर होने वाले धर्म ध्वजारोहण को लेकर कार्यक्रम शुरु हो चुका है. पीएम मोदी सप्त मंदिर में प्रार्थना करने के बाद राम दरबार में पहुंच चुके है. राम मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी ने आरती की.

  • 10:50 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live:प्रधानमंत्री मोदी ने की सप्त मंदिर में प्रार्थना

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर पहुंच चुके हैं. राम मंदिर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सप्त मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

     

  • 10:41 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले अखिलेश यादव ने ये क्या कर दिया पोस्ट

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम जारी है. पीएम मोदी भी भव्य रोड शो के बाद राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं. इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा ' पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है. ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे. आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है. दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है. सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलकर जाते हैं. आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें.'

    बता दें कि राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का न्योता सपा सांसद अवधेश प्रसाद को नहीं मिला है. सपा नेता ने इसे लेकर अपना नाराजगी भी जताई थी. इस बीच अखिलेश यादव का ये पोस्ट लोगों को हैरान कर रहा है. वहीं कुछ का मानना है कि ये पोस्ट अवधेश प्रसाद की नाराजगी को लेकर है.

  • 10:32 AM • 25 Nov 2025

    Ram Mandir Flag Hoisting Live Updates:इस शुभ मुहुर्त पर होगा धर्म ध्वजारोहण

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting live: राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. जिसका मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.

  • 10:25 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: पीएम मोदी का योगी आदित्यनाथ ने ऐसे किया स्वागत

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका स्वागत करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. सीएम योगी ने पीएम मोदी के स्वागत के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.'

  • 10:22 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: धर्म ध्वजारोहण से पहले दुल्हन की तरह सजा राम मंदिर परिसर

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: अयोध्या के लिए आज का दिन काफी खास है. आज राम मंदिर की शिखर पर धर्म ध्वजारोहण होने वाला है. इसे लेकर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजी है जिसकी तस्वीरें नीचें देख सकते हैं.

  • 10:02 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: अयोध्या के साकेत विश्वविद्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ प्रधानमंत्री अयोध्या के साकेत विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं. यहां से पीएम मोदी भव्य रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचेंगे. दर्शन-पूजन और परिसर का भ्रमण करने के बाद ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. शुभ मुहूर्त में सुबह 11:58 से दोपहर एक बजे के मध्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे.

     

  • 09:45 AM • 25 Nov 2025

    PM Modi Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live: प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे पहुंचेंगे राम मंदिर

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सुबह 10 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी होंगी. मोदी सबसे पहले राम जन्मभूमि में सप्त ऋषि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद शेषावतार मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे. दर्शन-पूजन और परिसर का भ्रमण करने के बाद ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. शुभ मुहूर्त में सुबह 11:58 से दोपहर एक बजे के मध्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे. इसके बाद संबोधन होगा. पीएम दोपहर 1:30 बजे राम मंदिर से वापस एयरपोर्ट जाएंगे.

  • 09:41 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE Updates: अयोध्या राम मंदिर पर लहराएगा ये धर्मधव्ज देखें इसकी पहली तस्वीर

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर आज ध्वजारोहण किया जाएगा. इस धर्मध्वज की पहली तस्वीर सामने आई है जिसे आप नीचें देख सकते हैं.

  • 09:32 AM • 25 Nov 2025

    PM Modi Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live: PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने निकले सीएम योगी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.

  • 09:30 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी का क्या है पूरा अयोध्या शेड्यूल?

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: पीएम मोदी आज सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर जाएंगे. यहां वह महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर में शीश झुकाएंगे. इन सप्तऋषियों और पूज्य व्यक्तित्वों के मंदिरों के दर्शन के बाद पीएम मोदी शेषावतार मंदिर जाएंगे और सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे. अंत में उनका राम दरबार के गर्भगृह में दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम है. दोपहर 2 बजे तक उनके कार्यक्रम का समापन होगा.

follow whatsapp