'महाकुंभ की मोनालिसा' ने अपनी शादी को लेकर ये क्या बता दिया?

यूपी तक

• 03:21 PM • 17 Jan 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली एक लड़की की सादगी और खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.श्रद्धालु उसे प्यार से "महाकुंभ की मोनालिसा" कह रहे हैं.

follow google news
Maha kumbh monalisa

1/7

|

महाकुंभ 2025 के दौरान संगम नगरी प्रयागराज का हर कोना भक्तिमय हो गया है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. 
 

Maha kumbh monalisa

2/7

|

इस लड़की को लोग प्यार से "महाकुंभ की मोनालिसा" कह रहे हैं. माला बेचने का काम करने वाली इस लड़की की खूबसूरती और मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
 

Maha kumbh monalisa

3/7

|

माला बेचने वाली यह लड़की अपनी सादगी और स्वाभाविक मुस्कान के लिए वायरल हो रही है. सांवले रंग और साधारण पहनावे में भी उसकी खूबसूरती लोगों को आकर्षित कर रही है. 
 

Maha kumbh monalisa

4/7

|

"shivam_bikaneri_official" नामक अकाउंट पर मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. इन वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक यूट्यूबर मोनालिसा से मजाकिया सवाल पूछता है, जैसे वह शादीशुदा है या नहीं. मोनालिसा ने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया कि वह अपने माता-पिता की पसंद से ही शादी करेंगी.
 

Maha kumbh monalisa

5/7

|

सोशल मीडिया पर मोनालिसा को "महाकुंभ की मोनालिसा" का टैग दिया गया है. यूजर्स उसकी सादगी और आत्मविश्वास की प्रशंसा कर रहे हैं. 
 

Maha kumbh Monalisa

6/7

|

महाकुंभ में आए लोग मोनालिसा के साथ तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए उत्सुक हैं. कुछ लोग इसे महाकुंभ का आकर्षण मान रहे हैं. श्रद्धालु उसकी खूबसूरती को देखकर उसकी तुलना एक सेलिब्रिटी से कर रहे हैं.
 

Maha kumbh Monalisa

7/7

|

मोनालिसा ने बताया कि वह माला बेचकर अपना जीवनयापन करती है. वीडियो में उसने बड़े सरल शब्दों में कहा कि वह उन्हीं से शादी करेगी जिन्हें उसके माता-पिता पसंद करेंगे. इस जवाब ने उसकी पारंपरिक सोच और संस्कृति के प्रति उसके सम्मान को दर्शाया.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp