खुद ट्रैक्टर चला जुताई कर अतिक्रमण हटाने वालीं SDM दिशा श्रीवास्तव की 7 अनदेखी तस्वीरें
राम प्रताप सिंह
17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 07:23 PM)
देवरिया की सलेमपुर तहसील की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें वह खुद ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कर रही हैं.
ADVERTISEMENT


1/7
|
देवरिया की सलेमपुर तहसील की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें वह खुद ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कर रही हैं.


2/7
|
देवरिया प्रशासन इस समय अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है, जिसके तहत जिले के कई हिस्सों में कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को एसडीएम दिशा श्रीवास्तव करौता गांव पहुंचीं, जहां तीन चकमार्ग की जमीन पर सालों से अवैध कब्जा था.
ADVERTISEMENT


3/7
|
स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और अवैध फसल को हटाने का काम शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद ग्रामीण हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर अधिकारी केवल निर्देश देते हैं, लेकिन एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने खुद मोर्चा संभालकर एक मिसाल पेश की.


4/7
|
उनके इस साहसिक कदम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस अभियान से गांव की सड़कों की स्थिति में सुधार होगा और लोगों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए किसी पगडंडी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT


5/7
|
वीडियो वायरल होने के बाद लोग SDM दिशा श्रीवास्तव की कहानी जानना चाह रहे हैं. दिशा श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2020 (UPPCS) की चयनित अधिकारी हैं. उन्होंने 21वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी क्लेक्टर (SDM) का पद हासिल किया था. खास बात यह है कि दिशा ने अपने घर पर रहकर बिना कोचिंग लिए ही यह सफलता हासिल की थी.


6/7
|
दिशा श्रीवास्तव मूल रूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं. दिशा ने गोरखपुर के कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज सेपढ़ाई की. वह 12वीं तक डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन स्टेट यूनिवर्सिटी से किया. दिशा ने सिविल इंजीनियरिंग में साल 2017 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली थी.
ADVERTISEMENT


7/7
|
एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि शुरुआत के दिनों में उन्होंने टारगेट के बजाए टाइम बेस्ड पढ़ाई की थी और ये उनकी गलती थी. दिशा के अनुसार, टाइम नहीं टारगेट को केंद्र में रखकर पढ़ाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं वो क्वॉन्टिटी की बजाए क्वॉलिटी पर फोकस करें.
ADVERTISEMENT
