अलीगढ़ के गांव में चल रही थी नाली की खुदाई और अचानक मिल गए सोने के पुराने 11 सिक्के, किसके पास गए ये?
अकरम खान
25 Jul 2025 (अपडेटेड: 25 Jul 2025, 05:27 PM)
अलीगढ़ के एक गांव में नाली खुदाई के दौरान जमीन से पुराने सोने के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सिक्के जुटाने की होड़ लगाई, जबकि पुलिस ने कुछ सिक्के जब्त कर लिए. मामले की जांच पुरातत्व विभाग के हवाले की गई है.
ADVERTISEMENT


1/8
|
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में उस समय हंगामा मच गया, जब एक गांव में नाली बनाने के लिए चल रही खुदाई के दौरान जमीन से कथित तौर पर पुराने सोने के सिक्के निकल आए. बता दें कि अलीगढ़ के एक गांव में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही थी, तभी मिट्टी की खुदाई के दौरान करीब 11 सोने के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया.


2/8
|
गांव के कुछ परिवारों ने मिलकर नाली बनवाने के लिए पैसे इकट्ठा किए थे और स्थानीय युवक नीरज के नेतृत्व में मजदूरों से खुदाई का काम करवाया जा रहा था.
ADVERTISEMENT


3/8
|
जैसे ही एक या दो सिक्के मिले, गांव वालों में भगदड़ मच गई. लोग हाथ, फावड़े, बांस आदि से खुदाई करने लगे ताकि वे भी सिक्के ढूंढ सकें.


4/8
|
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 11 सिक्के कब्जे में लेकर सील कर दिए. हालांकि, गांव में चर्चा है कि कई सिक्के कुछ लोगों ने छिपा लिए हैं.
ADVERTISEMENT


5/8
|
बरामद सिक्कों पर उर्दू में लिखावट पाई गई, कुछ पर कलमा भी लिखा था. अनुमान है कि ये सिक्के मुगल या नवाबी काल के हो सकते हैं। पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है.


6/8
|
सोने के अलावा खुदाई से चांदी का एक सिक्का, सुरमादानी और करीब ढाई सौ ग्राम वजनी धातु की ईंट जैसी वस्तु भी मिली है, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
गांव के कुछ युवकों ने कबूल किया कि उन्होंने खुदाई के दौरान मिले सिक्कों में से कुछ घर में छिपा लिए थे, लेकिन डर के कारण अब पुलिस को लौटाने पर विचार कर रहे हैं.


8/8
|
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सिक्कों को सुरक्षित सील कर रखा है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास सिक्के हैं तो वे उन्हें स्वेच्छा से सौंप दें, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
