CM योगी आदित्यनाथ का राइफल से कैसा है निशाना? खुद देख लीजिए

यूपी तक

03 Jan 2025 (अपडेटेड: 03 Jan 2025, 08:30 PM)

गोरखपुर की भाटी विहार कॉलोनी में बने नवनिर्मित ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शूटिंग रेंज में राइफल से निशाना साधा.

follow google news
Gorakhpur shooting range

1/6

|

गोरखपुर की भाटी विहार कॉलोनी में बने नवनिर्मित ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शूटिंग रेंज में राइफल से निशाना साधा. उनकी सटीक निशानेबाजी ने दर्शकों को हैरान कर दिया. पहली ही बार में ‘बुल्सआई’ पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपनी बेहतरीन शूटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Gorakhpur shooting range

2/6

|

₹596 लाख की लागत से निर्मित इस ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के युवाओं को समर्पित किया. उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी वितरित की. यह केंद्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा.

Gorakhpur shooting range

3/6

|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेलों के प्रति गहरी रुचि है, खासतौर पर पारंपरिक भारतीय खेलों और निशानेबाजी में. जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों या खेल केंद्रों का दौरा करते हैं, तो निशानेबाजी में हाथ आजमाते हैं. उनकी यह दिलचस्पी गोरखपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है.
 

Gorakhpur shooting range

4/6

|

शूटिंग रेंज में मुख्यमंत्री ने 10 मीटर राइफल शूटिंग का अभ्यास किया. उनकी सटीकता और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह उनकी खेल-कौशल और अनुशासन का प्रमाण है, जिसे देखकर युवा खिलाड़ी प्रेरित हुए.

Gorakhpur shooting range

5/6

|

अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, “खेल संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया गया. पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा.”

Gorakhpur shooting range

6/6

|

इस मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के माध्यम से गोरखपुर को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. यह केवल एक खेल केंद्र नहीं बल्कि युवाओं के लिए भविष्य के दरवाजे खोलने वाला मंच है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुरवासियों और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी.

follow whatsapp