SDM होने के बाद भी अभिनव द्विवेदी  क्यों बनना चाहते हैं IAS अफसर?

Arrow

फोटो: यूपी तक

UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में यूपी के बुलंदशहर में तैनात SDM अभिनव द्विवेदी ने कमाल कर दिया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 137वी रैंक हासिल कर सफलता पाई है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि अभिनव बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस बीच यूपी तक ने अभिनव द्विवेदी से खास बातचीत की.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बात करते वक्त जब उनसे पूछा गया कि वो IAS अफसर क्यों बनना चाहते हैं.

Arrow

इसपर उन्होंने कहा 'IAS सेवा जनता के बीच में रहकर जनता की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का सामाधान करने का मौका देती है.'

Arrow

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनव  इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में थे.

Arrow

उसके बाद UPPCS परीक्षा में उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की और एसडीएम बने.

Arrow

बेटी की शादी के लिए सभी फिल्मों के रीमेक बनाने जा रहे अनुराग कश्यप?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें