भारत गौरव ट्रेन से करें माता वैष्णो देवी सहित उत्तर भारत के दर्शन, जानें इसका किराया
फोटो: यूपी तक
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी IRCTC माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लांच कर रहा है.
फोटो: यूपी तक
IRCTC पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा लांच किए जा रहे इस टूर पैकेज की अवधि 10 रात और 11 दिनों की है.
फोटो: यूपी तक
यह यात्रा 11 अगस्त 2023 को शुरू होगी.
फोटो: यूपी तक
'देखो अपना देश' के योजना के तहत 'भारत गौरव' ट्रेन द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश , माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, मथुरा , वृंदावन,आगरा और अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा.
फोटो: यूपी तक
ऐसे में आप भी इस सफर का आंनद लेना चाहते हैं तो जान लें इसके किराए के बारे में.
फोटो: यूपी तक
भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार तीन श्रेणी रखी गयी है.
फोटो: यूपी तक
इकोनॉमी क्लास : इस श्रेणी मे स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क रु. 17,700/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
फोटो: यूपी तक
स्टैंडर्ड क्लास : इस श्रेणी में थ्री एसी क्लास से यात्रा होगी.इसका शुल्क रु. 27,400/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
फोटो: यूपी तक
कम्फर्ट क्लास : जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका किराया रु. 30,300/- प्रति व्यक्ति है.
IPS प्रभाकर चौधरी अपने तबादलों के लिए मशहूर, जानिए इनकी कहानी