किचन से नहीं हटाई ये चीजें तो बनी रहेगी पैसों की किल्लत

Arrow

फोटो: यूपी तक

घर में किचन एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसमें देवी अन्नपूर्णा का वास होता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मान्यता के अनुसार, उनकी कृपा से परिवार की बरकत होती है, धन और धान्य से घर भरा रहता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

घर में देवी अन्नपूर्णा और लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए किचन में ये चीजें नहीं रखनी चाहिए.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कभी भी किचन में अधिक समय से गूथा हुआ आटा नहीं रखना चाहिए.

Arrow

फोटो: यूपी तक

रात भर फ्रिज और किचन में गूथा आटा रखने से राहु् और शनि का प्रभाव झेलना पड़ सकता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

रात में खाने के बाद सभी झूठे बर्तनों को साफ करके रखना चाहिए. ऐसा ना करने से  मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

घर की रसोई में किसी तरह की दवाई ना रखें. इससे घर के बड़े सदस्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

किचन एरिया में टूटे बर्तनों को नहीं रखना चाहिए और ना इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

Arrow

Ram lalla Idol: गर्भगृह में विराजे रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें