UP Board 2023 12th Result: 12वीं के बाद मिल सकती है सरकारी नौकरी, देखिए जॉब की पूरी लिस्ट
फोटो: यूपी तक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया.
फोटो: यूपी तक
बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में महोबा के शुभ छपरा ने 97.80% अंकों से टॉप किया है.
फोटो: यूपी तक
वहीं इस बार 75.52 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पास की है.
फोटो: यूपी तक
12वीं के बाद जहां स्टूडेंट्स को अपने करियर की चिंता होती है, तो कई ऐसे हैं जिन्हें शायद तुरंत जॉब की तलाश हो.
फोटो: यूपी तक
ऐसे में अगर आप भी 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो अगली स्लाइड्स में देखिए क्या-क्या हैं करियर ऑप्शन.
1. 12वीं के बाद SSC के तहत मिलने वाली सरकारी नौकरियों की पूरी लिस्ट- लोवर डिविजन क्लर्क, लोवर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट.
2. 12वीं के बाद रेलवे में मिलने वाली सरकारी नौकरियों की पूरी लिस्ट- RRB नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटिगरीज, RRB ग्रुप D, रेलवे क्लर्क, रेलवे कॉन्स्टेबल.
3. सेना, पुलिस, बैंक में भी 12वीं के बाद मिलती हैं ये सरकारी नौकरियां- दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, भारतीय सेना में सोल्जर (टेक्निकल, नॉन टेक, क्लर्क), वन रक्षक,IBPS बैंक क्लर्क.
IPL 2023: धोनी-जडेजा की चतुराई पर भारी पड़े रिंकू सिंह, ऐसे दी दोनों को मात, देखें