अभिनव माथुर 

देखिए संभल में कैसे बनता है हर्बल गुलाल, 7 राज्यों तक फैलाता है अपनी खास खुशबू वाला रंग

Arrow

होली के पर्व पर इस बार देश के 7 राज्यों में संभल का हर्बल गुलाल उड़ेगा.

Arrow

कई महीनों की मेहनत के बाद संभल में भगवा, पीला, गुलाबी, लाल और हरे रंग के 13 तरह की खुशबुओं वाला गुलाल तैयार किया गया है.

Arrow

संभल का ये गुलाल डिमांड वाले सभी राज्यों के बाजारों में पहुंच चुका है.

Arrow

गुलाल कंपनी के मालिक के अनुसार, इस गुलाल को मक्के के आते से तैयार किया जाता है.

Arrow

किसी समय में हाथरस गुलाल के लिए काफी मशहूर था. मगर अब संभल भी गुलाल को देश के कई राज्यों में सप्लाई करने वाली लिस्ट में शुमार हो चुका है.

Arrow

संभल का हर्बल गुलाल यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब सहित 7 राज्यों में सप्लाई किया गया है.

Arrow

वहीं, गुलाल कंपनी के मालिक के मुताबिक 80 प्रतिशत मांग भगवा रंग के गुलाल की है.

Arrow

Visit: www.uptak.in/

For more stories