'अभी दूध ले रही बाद में इसका मीट खाउंगी', हसीन जहां ने शेयर की अमरोहा की भैंस की तस्वीर
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बेहद ही खूबसूरत हैं.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
आए दिन वह अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
हाल ही में हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरें शेयर की है, जो वायरल हो गई है.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
इन तस्वीरों में वह मोहम्मद शमी के होम टाउन अमरोहा में उनके गांव की भैंस के साथ पोज दे रही हैं.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
तस्वीर शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा है 'मैं और अमरोहा की भैंस.'
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
इसको साथ ही उन्होंने लिखा कि 'अभी तो इसका दूध ले रही हूं, बाद में इसका मीट खाउंगी.'
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
बता दें कि मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
कहा जाता है कि पहली मुलाकात में ही शमी हसीन जहां को दिल दे बैठे थे.
Arrow
फोटो: हसीन जहां/इंस्टा
धीरे-धारे प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
Arrow
हालांकि दोनों की शादी का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
Arrow
फोटो: मोहम्मद शमी/इस्
टा
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं.
Arrow
बॉउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहा था यह भारतीय गेंदबाज और दिल दे बैठा चीयरलीडर को!
अगली गैलरी:
यहां क्लिक कर विस्तार से देखें
Related Stories
सावन नें पहनें श्वेता तिवारी की ये साड़ियां, दिखेंगी सबसे सुंदर
44 की उम्र में मस्ती करती दिखीं श्वेता, दिल चुरा रहा उनका ये अंदाज
पलक ने मॉरीशस में बिखेरा जलवा, बस्टियर टॉप और साटन स्कर्ट में लगीं गॉर्जियस!
श्वेता पर फिर भड़के राजा चौधरी, लगाए निजी रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप