यूपी तक

लखनऊ से हैं OYO फाउंडर अरबपति रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद, जानें इनकी कहानी

Arrow

OYO का नाम तो हम सबने सुना ही होगा. खबर है कि सस्ते होटल रूम दिलाने वाली हॉस्पिटैलिटी चेन OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने शादी कर ली है.

Arrow

युवा अरबपति रितेश अग्रवाल ने  7 मार्च को अपनी मंगेतर गीतांशा सूद से शादी की, जिसके रिसेप्शन में तमाम दिग्गज शामिल हुए.

Arrow

रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं.

Arrow

19 फरवरी को रितेश अग्रवाल अपनी शादी का निमंत्रण देने के लिए पीएम मोदी से मिले थे, तो गीतांशा भी साथ थीं.

Arrow

तब अपने ट्वीट में रितेश ने बताया था कि गीतांशा एक्सप्रेस प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं.

Arrow

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गीतांशा Farmation Ventures Private Limited की डायरेक्टर हैं.

Arrow

गीतांशा की डायरेक्टरशिप वाली यह कंपनी कानपुर में रजिस्टर्ड बताई जा रही है.

Arrow

आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल ने महज 19 साल की उम्र में 2013 में OYO Rooms की स्थापना की थी.

Arrow

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आज OYO रूम्स का कारोबार दुनियाभर के करीब 80 देशों के 800 से अधिक शहरों तक फैला है.

Arrow

2020 में रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 1.1 अरब डॉलर यानी 7200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी.

Arrow

Visit: www.uptak.in/

For more stories