कभी ओलम्पिक में गोल्ड जीतना चाहता था मुख्तार का बेटा अब्बास, इस खेल में है महारथ हासिल

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी का विवादों से गहरा नाता रहा है.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

ऐसे में अब्बास अंसारी को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

बता दें कि अब्बास शॉटगन शूटिंग का इंटरनैशनल खिलाड़ी रह चुका है.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

जानकारी के अनुसार अब्बास ने नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की स्कीट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

वह चार बार के जूनियर नेशनल शूटिंग का चैंपियन भी रह चुका है.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

2012 में फिनलैंड में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेकर उसने टॉप-10 स्कीट शूटर्स में जगह बनाई थी.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

वहीं अब्बास ने साल 2016 में हुए रियो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा जाहिर की थी.

Arrow

फोटो: अब्बास अंसारी/ इंस्टा

हालांकि सड़क दुर्घटना में घायल हो जानें से उसका ये सपना अधूरा रह गया.

Arrow

अनिल दुजाना ने भी लगाया था खूब निशाना, UPSTF की गाड़ी को गोलियों से छेद डाला

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें