फोटो: मदन शर्मा

वैसे तो सभी जगह रंगों का त्योहार होली बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बृज में होली मनाने का अपना अलग ही अंदाज है.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

यहां कहीं फूल होली, है तो कहीं गुलाल होली है. मगर बरसाने की लट्ठ मार होली तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. 

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

होलिका दहन से 5 दिन पहले लट्ठमार होली मनाई जाती है. इसमें  महिलाएं, जिन्हें हुरियारिन कहते हैं, अपने लट्ठ से हुरियारों को पीटती है.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

इस दौरान ढाल रख कर लोग, हुरियारिनों के लट्ठ से खुद का बचाव करते हैं. इस परंपरा का प्रारंभ 5 हजार साल पहले माना जाता है.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

धर्मग्रंथों में लिखा है जब श्रीकृष्ण बृज से द्वारिका चले गए और उसके बाद जब उनका बरसाना आना हुआ तो उस समय बृज में होली थी.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

इस दौरान श्री कृष्ण के जाने से दुखी राधा और उनकी सखियों ने उनके वापस आने पर अपने गुस्से का इजहार किया था.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

श्रीकृष्ण ने उन्हें मनाने की कोशिश की तो राधा-उनकी सखियों ने प्यार-गुस्से का इजहार करते हुए उनके साथ लट्ठ मार कर होली खेली.

Arrow

फोटो: मदन शर्मा

बता दें कि बरसाना राधारानी का गांव है तो वहीं नंदगांव में नंदबाबा का घर है. इसलिए इसे श्रीकृष्ण के गांव के तौर में जाना जाता है.

Arrow

Visit: www.uptak.in/

For more stories