सदियों का साक्षी है महोबा का सूर्य मंदिर, कोणार्क के Sun Temple से भी पुराना, जानें इतिहास

Arrow

फोटो: यूपी तक

इतिहास के पन्नों में कई अहम घटनाएं समेटे महोबा का सूर्य मंदिर सदियों का साक्षी है.

Arrow

कहा ये भी जाता है कि कोणार्क के सूर्य मंदिर से काफी समय पहले ही चंदेला शासन में बुंदलेखंड में ऐसे पत्थर थे, जहां से सूर्य की पूजा की जाती थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कुछ खास तरह से बने इस मंदिर को देखने की चाहत अब भी बड़ी संख्या में लोगों को महोबा खींच लाती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मगर, ये संख्या कोणार्क सूर्य मंदिर के मुकाबले काफी कम है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कोणार्क मंदिर में जहां 25 लाख श्रद्धालु हर साल आते हैं, तो महोबा में ये संख्या 12 लाख के करीब है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि महोबा से दक्षिण में करीब डेढ़ किमी दूर इस सूर्य मंदिर का निर्माण 850वीं सदी में राजा राहुल देव बर्मन ने कराया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मंदिर में शिलाओं पर कई आकृतियां भी बनी हैं और लिखावट है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मंदिर के निर्माण में ग्रेनाइट के पत्थरों का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसे देख पुरातत्त्ववेत्ता अधीक्षक एएसई (लखनऊ) इंदु प्रकाश मानते हैं कि कोणार्क मंदिर और महोबा के मंदिर के बीच गहरा रिश्ता है.

Arrow

जानकारी के अनुसार 12वीं सदी में ही इस मंदिर के स्वरूप पर सबसे पहला वार कुतुबुद्दीन एबक ने किया और धन की लालसा से इसका कुछ हिस्सा गिरा दिया था.

Arrow

तीन चरण में होती है UPSC की परीक्षा, देने होते हैं इतने पेपर

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें