IPL फाइनल जीत पत्नी संग इस देश में छुट्टी मनाने पहुंचे दीपक चाहर, देखें Photos
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया चाहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
बता दें कि जया इन दिनों पति दीपक चाहर संग इंडोनेशिया में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं.
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
इन तस्वीरों में जया समंदर किनारे बीच पर झूला झूल रही हैं और बेहद फ्रेश और खुश नजर आ रही हैं.
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
इसके साथ ही जया ने समंदर की लहरों का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
फोटो और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'The Vitamin Sea and D that I need this Sunday.'
Arrow
फोटो: जया चाहर/इंस्टा
बता दें कि बीते दिनों CSK ने IPL 2023 का खिताब जीता था और दीपक इस टीम के स्टार गेंदबाज हैं.
Arrow
फोटो: दीपक चाहर/इंस्टा
गौरतलब है कि दीपक चाहर यूपी के आगरा जिले के रहने वाले हैं.
Arrow
यूपी के IPL प्लेयर यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित पोस्ट फिर मांगी माफी
अगली गैलरी:
यहां क्लिक कर विस्तार से देखें