यूपी तक

MBBS की सीटों के मामले में जानिए उत्तर प्रदेश का क्या है हाल, दूसरे राज्यों की तुलना में UP यहां

Arrow

केंद्र सरकार ने देश में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की सीटों को लेकर अहम जानकारी साझा की है.

Arrow

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मेडिकल सीटों के मामले में देश में पहले नंबर पर तमिलनाडु राज्य है, जबकि इस लिस्ट में यूपी चौथे स्थान पर है.

Arrow

बात अगर यूपी की करें तो यहां कुल 67 मेडिकल कॉलेज हैं.

Arrow

बात अगर यूपी की करें तो यहां कुल 67 मेडिकल कॉलेज हैं.

Arrow

इन 67 कॉलेजों में 35 सरकारी जबकि 32 निजी हैं.

Arrow

यहां 35 सरकारी कॉलेजों में 4303, वहीं 32 निजी कॉलेजों में 4950 मेडिकल सीटें हैं.

Arrow

इस हिसाब से उत्तर प्रदेश में कुल 9253 मेडिकल सीटें हैं.

Arrow

यूपी से पहले इस लिस्ट में तमिलनाडु, कर्नाटका और महाराष्ट्र है.

Arrow

दुधवा नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ गिद्ध, जानिए किंग वल्चर का दिखना क्यों है खास

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें