ताजमहल का रात में करना है दीदार तो जान लीजिए कितनी लगेगी फीस
फोटो: यूपी ट्यूरिस्म
इस बात में कोई शक नहीं कि ताजमहल दुनिया के सबसे रोमांटिक स्मारकों में से एक है.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
अपनी पत्नी मुमताज महल की मौत के बाद मुगल सम्राट शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण कराया था.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
क्या आपको पता है कि आप इस महान स्मारक का दीदार रात में भी कर सकते हैं?
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
जानकारी दे दें कि ताजमहल का रात में दीदार महीने में पांच दिन किया जा सकता है. ये पांच दिन हैं- पूर्णिमा से पहले की दो रात, पूर्णिमा वाली रात और पूर्णिमा के बाद वाली दो रात.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
रात्रि दर्शन की तारीख से एक दिन पहले इसकी टिकट सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आगरा स्थित ASI कार्यालय से उपलब्ध होती हैं.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
इसका समय रात 8:30 से 12:30 के बीच होता है. इसमें 8 बैच में 50 लोग शामिल किए जाते हैं. प्रत्येक बैच की समय अवधि आधा घंटा है.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए भारतीयों को 510 जबकि गैर-भारतीयों को 750 रुपये की टिकट खरीदनी होती है.
फोटो: ताजमहल ऑफिशियल वेबसाइट
वहीं, भारतीय और गैर-भारतीयों के 3-15 साल के बच्चों की 500 रुपये टिकट लगती है.
इन तारीखों पर जन्मे लोग कभी नहीं होते परेशान! जीते हैं लग्जरी भरा जीवन