यूपी घूमने आए और ये 5 जगहें आपने नहीं घूमीं तो फिर कुछ नहीं घूमा!

Arrow

फोटो: नमामी गंगे

 पर्यटन के लिहाज से उत्तर प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है.

Arrow

प्रदेश में घूमने के लिए कई ऐसे स्थल हैं जहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

Arrow

ऐसे में अगर आप भी यूपी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये 5 जगहें बेस्ट साबित हो सकती हैं.

Arrow

1. वाराणसी-  गंगा नदी के तट पर बसा वाराणसी शहर अपने आकर्षित मंदिर, घाट, गंगा आरती, खान-पान, सकरी गलियों के लिए मशहूर है.

Arrow

2. अयोध्या- भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या अपने धार्मिक मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों के लिए यूपी में सबसे अधिक घूमी जाने वाली जगहों में शामिल है.

Arrow

3. मथुरा- भगवान कृष्ण की नगरी कहे जाने वाली मथुरा में बरसाना, वृंदावन जैसी जगहे हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

Arrow

4. आगरा- आगरा स्थित ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है, सैकड़ो साल पूरानी इस इमारत को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं और इसके मुरीद हो जाते हैं.

Arrow

5. प्रयागराज-  गंगा, यमुना और गुप्त सरस्वती नदियों के संगम पर बसा प्रयागराज हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थल है, यहां लगने वाला कुंभ मेला विश्व प्रसिद्ध है.

Arrow

6 साल की बच्ची ने 11 मिनट में तैर कर पार किया यमुना नदी

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें