यूपी पुलिस में दरोगा को कितनी मिलती है सैलरी? नौकरी करने से पहले जान लीजिए

Arrow

फोटो: यूपीतक

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 921 पदों पर दरोगा की भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है.

Arrow

फोटो: यूपीतक

इसमें पुलिस एसआई (गोपनीय), पुलिस एएसआई (लिपिक) और पुलिस एएसआई (लेखा) के पदों पर भर्तियां होंगी.

Arrow

फोटो: यूपीतक

क्या आपको पता है यूपी पुलिस में दरोगा की कितनी सैलरी है?

Arrow

फोटो: यूपीतक

बता दें कि यूपी पुलिस में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग पे स्केल हैं. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) का पे स्केल 9300-34,800 तक होता है. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

इसके अलावा, ग्रेड पे 4,200 रुपये मिलता है. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

सब इंस्पेक्टर (एसआई) का मासिक वेतन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक होता है.

Arrow

फोटो: यूपीतक

4,20,000 रुपये से 4,80,000 रुपये के बीच दरोगा का वार्षिक वेतन होता है.

Arrow

फोटो: यूपीतक

एक सब इंस्पेक्टर की शुरुआती तनख्वाह 35,000 रुपये होती है. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

समय के साथ, डीए, टीए, एचआरए, और दूसरी सुविधाओं के कारण यह 50,000 रुपये प्रति माह तक चली जाती है. 

Arrow

खुशखबरी! यूपी पुलिस भर्ती की Age में मिली भारी छूट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें