विकास सर के नाम में दिव्यकीर्ति क्यों जुड़ा?

28 Mar 2023

UPSC कोचिंग के जब बेहतरीन शिक्षकों के नाम का जिक्र होता है, तो उनमें एक नाम विकास दिव्यकीर्ति का भी होता है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के मोटिवेशनल वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

लोग विकास दिव्यकीर्ति के बारे में ऑनलाइन खूब सर्च करते हैं. क्या आपको पता है कि इनके नाम में दिव्यकीर्ति क्यों है?

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

एक इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

विकास दिव्यकीर्ति का परिवार आर्य समाज को मानता है. यहां जाति व्यवस्था को नहीं माना जाता.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

विकास दिव्यकीर्ति ने उस इंटरव्यू में बताया है कि उनके साहित्यकार पिताजी ने इसी चलते कास्ट सरनेम को हटाया.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

पहले दिव्यकीर्ति की बजाय चक्रवर्ती सरनेम था, लेकिन पता चला कि बंगाल में इस नाम से एक जाति है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा

इसके बाद इनके नाम में दिव्यकीर्ति जोड़ा गया. इनके बाकी दो भाइयों के सरनेम क्रमशः मधुवर्षी और प्रियदर्शी है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/इंस्टा