आखिर क्यों नहीं फटते हवाई जहाज के टायर,क्या है खास बात?

12 Aug 2024

अक्सर गाड़ियों के टायर फटने की खबर आती रहती है. कई बार टायर फटने से बड़े हादसे भी हो जाते हैं.

Credit: AI

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सैंकड़ो टन का वजन लेकर भी जब हवाई जहाज लैंड करता है तो उसके टायर क्यों नहीं फटते?

Credit: AI

  हवाई जहाज के टायरों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे भारी दबाव को आसानी से सहन कर सकें.

Credit: AI

हवाई जहाज के टायर में रबड़ के साथ एल्युमीनियम और स्टील को भी मिक्स किया जाता है. इसमें कार के टायर की बजाय 6 गुना ज्यादा प्रेशर से हवा भरी जाती है.  

Credit: AI

इन टायरों में एक नॉर्मल गैस की बजाय नाइट्रोजन गैस भरी जाती है, क्योंकि नाइट्रोजन गैस अन्य गैस की तुलना में सूखी और हल्की भी होती है.

Credit: AI

हवाई जहाज के टायर उच्च दबाव और तापमान का सामना करने के लिए खास तकनीक से बनाए जाते हैं.

Credit: AI

हवाई जहाज का एक टायर ही 38 टन वजन के भार को सहन कर सकता है. एक टायर से 500 बार टेकऑफ और लैंडिंग की जाती है.

Credit: AI

इस तरह एक टायर से 3500 बार टेकऑफ और लैंडिंग होती है. लेकिन बता दें कि, टायरों को नियमित रूप से जांचा और बदला भी जाता है ताकि वे हमेशा बेहतरीन हालत में रहें.

Credit: AI