जब राजा भैया से मिले लालू, ये बात सुन चौंक गए थे यूपी के बाहुबली

10 July 2024

भदरी रियासत के राजा, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर कई किस्से-कहानियां हैं.

Credit:यूपी तक

राजा भैया जितने अपनी राजनीति के लिए जाने जाते हैं, उतने ही अपनी महल और उसके किस्सों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.

Credit:यूपी तक

राजा भैया के तालाब में मगरमच्छ होने की चर्चा हमेशा से की जाती रही है. कहा जाता है कि राजा भैया मगरमच्छ पालते हैं.

Credit:यूपी तक

सिर्फ यूपी नहीं बल्कि बिहार तक में राजा भैया और उनके तालाब में मगरमच्छ को लेकर बात की जाती है.

Credit:यूपी तक

दरअसल एक बार खुद लालू प्रसाद यादव ने ही राजा भैया से तालाब में मगरमच्छ के बारे में पूछ लिया था.

Credit:यूपी तक

इस किस्से का जिक्र करते हुए राजा भैया बताते हैं, वह पूर्व पीएम चंद्रशेखर से लखनऊ में मिले. वह निकल रहे थे, तभी वहां लालू आ गए.

Credit:यूपी तक

लालू प्रसाद यादव ने पूर्व पीएम से पूछा कि क्या ये राजा भैया थे? उनको बुलवाइए. फिर वह लालू यादव के पास गए.

Credit:यूपी तक

राजा भैया बताते हैं कि इस दौरान लालू यादव ने अपने बिहारी स्टाइल में उनसे पूछा, क्यों जी ई मगरमच्छवा सही में पाले हैं क्या?

Credit:यूपी तक

बता दें कि राजा भैया तालाब में मगरमच्छ पालने वाली बात को सिर्फ अफवाह बताते हैं.

Credit:यूपी तक