भाजपा नेता अपर्णा यादव ने बाबा नीब करोरी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.
Credit:अपर्णा/एक्स
इस वीडियो में अपर्णा बाबा नीब करोरी का दर्शन करते हुए नजर आ रही हैं.
Credit:अपर्णा/एक्स
वीडियो शेयर करते हुए अपर्णा ने लिखा "बाबा नीब करोरी सरकार का आज ही के दिन स्वर्ग गमन हुआ था वृंदावन में, वैसे तो गुरु शरीर रूप में हो ना हो परंतु उनकी अनुभूति से ही जीवन सुगंधित रहता है. जय बाबा नीब करोरी की"
Credit:अपर्णा/एक्स
बाबा का दर्शन करते वक्त अपर्णा अपने माथे पर चंदन लपेटे हुए नजर आ रही हैं.
Credit:अपर्णा/एक्स
इसके साथ ही वह श्रद्धा भाव से दर्शन और पूजन करती हुई भी देखी जा सकती हैं.
Credit:अपर्णा/एक्स
बता दें कि अपर्णा लंबे समय से बाबा के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने जाती रही हैं.
Credit:अपर्णा/एक्स
ऐसे में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
Credit:अपर्णा/एक्स