आंखों में पड़ जाए होली का रंग तो क्या करें?

24 March 2024

होली का त्योहार रंग के बिना अधूरा माना जाता है.

Credit: AI

इस दिन लोग एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर इस दिन को मनाते हैं.

Credit: AI

कभी-कभी होली खेलते समय ये रंग आंख में भी पड़ जाता है, जिसके बाद काफी परेशानी होती है.

Credit: AI

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आंखों में रंग चला जाए तो क्या करना चाहिए.

Credit: AI

अगर गलती से रंग आपकी आंखों में चला जाए तो आंखों को रगड़े नहीं.

Credit: AI

आंखों से रंग निकालने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

Credit: AI

अपनी आंखों में चिकनाई देने वाले आईड्रॉप डालें.

Credit: AI

अगर बहुत जलन हो रही हो तो अपनी आंखों पर बर्फ की पट्टी करें.

Credit: AI

आंखों को रंगों से बचाने के लिए होली खेलते समय आईवियर पहनें.

Credit: AI