कितना होता है उस भाले का वजन, जिसे एथलीट करते हैं इस्तेमाल

12 Aug 2024

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम सिल्वर मेडल कर एक और नया इतिहास रच दिया है.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

वह गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

आपने अक्सर देखा होगा कि जेवलिन थ्रो में एथलीट एक हाथ से ही भाले या जेवलिन को काफी दूर तक फेंक देते हैं.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

मगर क्या आप जानते हैं कि इस जेवलिन में कितना वजन होता है ?

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

विश्व एथेलेटिक्स के अनुसार, जिस भाले का पुरूष खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं उसका वजन 800 ग्राम होता है.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

पतली सी दिखने वाली ये स्टिक काफी भारी होती है और इसकी लंबाई 2.6 मीटर और 2.7 मीटर के बीच होती है.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

वहीं महिला खिलाड़ी के जेवलिन का वजन 600 ग्राम होता है और लंबाई 2.2 मीटर और 2.3 मीटर के बीच होती है.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा

एक जेवलिन के तीन हिस्से होते हैं, जिसमें हेड, शाफ्ट और कॉर्ड ग्रिप शामिल हैं. बता दें कि यह स्टिक प्लेन ही होती है.

Credit: नीरज चौपड़ा/इंस्टा