प्रेम मंदिर या ताजमहल में क्या है ज्यादा सुंदर?

4 Aug 2025

Credit:दीक्षा

उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जहां आप अपनी फैमिली या फिर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

यहां हम आपको यूपी के दो ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप खुद को वहां जानें से रोक नहीं पाएंगे.

बता दें कि ये जगह है आगरा का ताजमहल और वृंदावन का प्रेम मंदिर. ये दोनों ही जगहें शास्वत प्रेम की गवाही देती हैं.

ताजमहल जहां शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया, वहीं प्रेम मंदिर को राधा-कृष्ण और सीता-राम को समर्पित किया गया है.

ताजमहल दुनिया के आश्चर्य में शामिल है और इसे यूनेस्को ने विरासत घोषित कर रखा है. यह अपने शानदार आर्किटेक्चर और मुगल कालीन स्थापत्य शैली के लिए जाना जाता है.

वहीं प्रेम मंदिर की बात करें, तो इसका निर्माण मथुरा के वृंदावन में जगद्गुरु कृपालु परिषद ने बनवाया है. प्रेम मंदिर इतना भव्य है कि इसको बनाने में कुल 12 साल लगे हैं.

इसे बनाने में 1000 श्रमिकों की मेहनत लगी है. मथुरा जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रेम मंदिर को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.